बडे दिनों के बाद
काफी दिनों बाद यह लिख पा रहा हूँ...पिछले एक महीने से घर पर था...यानी internet और cyberspace से एकदम दूर...
अभी बहुत देर से पुराने चिट्ठे पढने का प्रयास कर रहा हू...इतना कुछ लिखा गया है यहा पर कि कम से कम ३-४ दिन तो लगेंगे हि सब कुछ पढने में..
कल यहाँ चेन्नई में अपनी पहली नौकरी शुरू की...थोडे दिनों में काफी कुछ बदल जायेगा...IIFM पीछे छूट गया, दोस्त छूट गये..नये लोग नया काम
कालेज की बेफिक्री के दिन तो बहुत ही याद आयेंगे...
खैर फिर एक बार , नियमित रूप से लिखने की कोशिश करूंगा
अभी बहुत देर से पुराने चिट्ठे पढने का प्रयास कर रहा हू...इतना कुछ लिखा गया है यहा पर कि कम से कम ३-४ दिन तो लगेंगे हि सब कुछ पढने में..
कल यहाँ चेन्नई में अपनी पहली नौकरी शुरू की...थोडे दिनों में काफी कुछ बदल जायेगा...IIFM पीछे छूट गया, दोस्त छूट गये..नये लोग नया काम
कालेज की बेफिक्री के दिन तो बहुत ही याद आयेंगे...
खैर फिर एक बार , नियमित रूप से लिखने की कोशिश करूंगा
Comments
Chennai me swagat hai. kabhi fursat payen to mila ja sakta hai.
Main bhi Chennai me hi rahta hoon
santosh pandey
www.santosh-pandey.blogspot.com