२१ वीं अनुगूंज - चुटकुले


हर सफ़ल पुरुष के पीछे एक महिला का योगदान होता है
हर असफ़ल पुरुष ले पीछे....कई महिलाओं का

*****************************************************

अगर आपके पिताजी गरीब हैं तो ये आपकी बदकिस्मती है,
अगर आपके ससुर गरीब हैं तो ये आपकी बेवकूफ़ी है.

*****************************************************

आपका भविष्य आपके सपनों पर निर्भर करता है.
ठीक है..मैं चला सोने.

*****************************************************

खुदी को कर बुलन्द इतना और इतनी ऊंचाई पर पहुंच जा,
कि खुदा खुद तुझ से पूंछे.....
अबे गधे, नीचे कैसे उतरेगा...

******************************************************

खिडकी खुली, जुल्फ़ें बिखरी,
दिल ने कहा दिलदार निकला.
पर हाय रे मेरी फ़ूटी किस्मत,
नहाया हुआ सरदार निकला.

******************************************************

कहते हैं, इश्क में नींद उड जाती है.
कोई हमसे भी इश्क कर ले.......
कम्बख्त नींद बहुत आती है

*******************************************************

जिन्दगी में तुम बहुत आगे जाओगे.
क्योंकि जहां भी तुम जाओगे,लोग कहेंगे...
चल बे,आगे चल.

*******************************************************

घडी बिगड्ती है तो बन्द हो जाती है,
लडकी बिगडे तो चालू हो जाती है.

*******************************************************

अटल जी जनसंख्या समस्या पर भाषण दे रहे थे,
भाषण में परिवार नियोजन जैसे उपाय अपनाने पर भी जोर दे रहे थे.
लालू जी पीछे बैठे बहुत देर तक सुनते रहे...आखिरकार उनसे रहा नही गया,
बोले:"अटल जी,आप चुप रहिये. बडे बुजुर्ग कह गये हैं, जिस काम का अनुभव नही हो, उसके बारे में बोलना भी नही चाहिये."

Comments

...अगर आपके पिताजी गरीब हैं तो ये आपकी बदकिस्मती है,
अगर आपके ससुर गरीब हैं तो ये आपकी बेवकूफ़ी है....

तो फिर मेरे से बड़ा बेवकूफ़ इस दुनिया में कोई नहीं होगा :)

क्या चटखारे युक्त चुटकुले हैं :)
Laxmi said…
मज़ेदार चुटकुले हैं।

लक्ष्मीनारायण
Anonymous said…
nitin bhai bahut badiya
Anonymous said…
mujhe to bhaut maza aya padane mein
Unknown said…
कहते हैं, इश्क में नींद उड जाती है.
कोई हमसे भी इश्क कर ले.......
कम्बख्त नींद बहुत आती है
to security gurds ko koi pyar kiya kara taki usko bhi nind na aaye aur achchi tarah se duty karega
very interesting chutkule
DHARMENDRA KUMAR (NOIDA SEC-62)

Popular posts from this blog

किरकिट पर कुछ........

आजकल

जो मैने देखा