लगता है, समय खराब चल रहा है...पहले मोबाइल खोया था, उसके झटके से उबर कर अब नया लेने का विचार कर रहा था, कि कल कम्प्यूटर का मदरबोर्ड "उड" गया...यानि दो-ढाई हजार का खर्च फिर सर पे...वारंटी भी दो महीने पहले निकल चुकी है...:(..सारा वित्तीय इंतजाम गडबड हो गया .
खैर, वापस IIFM पहुँच गये हैं, फिर वही पुरानी दिनचर्या और जिन्दगी...ऊपर से इस बार शेड्यूल बहुत 'टाइट' है...

Comments

दो ठो काम करो, एक तो कम्पयूटर बाबा को रोजाना अगरबत्ती दिखाओ और दूसरी अपनी कुन्डली को मानसी के पास भेजो, वो कुछ उपाय बतायेगी। ये तो रही धर्म करम वाली बात।

अब बड़े बुजुर्गो की झाड़ सुनो... "बबुआ तुम्हारा ध्यान कंही और रहता है आजकल, आज मोबाइल खोया है,कल घड़ी खो आओगे,परसों कुछ और। मोबाइल खोया तो खोया, जाने कम्प्यूटर मे क्या क्या खटर पटर करते रहते हो, उसको भी डब्बा बना दिया। अब जाओ इन्टरनैट कैफ़े, वंही से लिखो अपना ब्लाग शलाग"
सब समय का खेल है। समय बड़ा बलवान होता है भाई।
रात को दो पैग लगाओ और सो जाओ। होना वही जो राम रच राखा ।
Nitin Bagla said…
मदरबोर्ड ठीक करवा लिया...ज्याद खर्च नही आया...
बुजुर्ग़ों की झाड सर माथे...वैसे हूं मैं बडा लापरवाह...बचपन से काफी चीजें(और कई बार पैसे भी) खोता आया हूं
कनिष्क जी...पैग तो हम लेते नही...लेग-पैग और सुट्टे से दूर रहने वाले इंसान हैं...कोई दूसरा उपाय?

Popular posts from this blog

किरकिट पर कुछ........

आजकल

जो मैने देखा